कानूनी पचड़े में फंसीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर : हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस ; जानिए.. क्या है पूरा मामला

कानूनी पचड़े में फंसीं बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर : हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस ; जानिए.. क्या है पूरा मामला

DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी किताब को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। करीना ने साल 2021 में अपनी किताब लॉन्च की थी। इस किताब का नाम ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ है। किताब के नाम में बाइबिल शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। जिसके बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने करीना को कानूनी नोटिस भेजा है।


जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के एक वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने हाईकोर्ट में करीना के खिलाफ याचिका दाखिल कर उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने कहा है कि करीना की किताब के नाम से ईसाइयों की धार्मिक भावना आहत हुई है। किताब के नाम में बाइबिल शब्द का इस्तेमाल सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया है, जो आपत्तिजनक है।


रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलूवालिया ने करीना कपूर खान को नोटिस भेज दिया है। करीना के अलावा किताब को बेचने वाले सेलर्स को भी नोटिस जारी किया गया है। हाई कोर्ट 1 जुलाई को मामले की सुनवाई करेगा। 


बता दें कि याचिकाकर्ता वकील पहले अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए थाने गए थे लेकिन जब पुलिस ने केस दर्ज करने से मना किया तो उन्होंने नीचली अदालत का रूख किया, वहां भी राहत बात नहीं बनी तो उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की।