RJD विधायक को कोरोना से डर नहीं लगता, झरने में ग्रुप स्विमिंग कर संक्रमण को दिया न्योता

RJD विधायक को कोरोना से डर नहीं लगता, झरने में ग्रुप स्विमिंग कर संक्रमण को दिया न्योता

SASARAM :   बिहार की राजनीति में कोरोना कहर बरपा रहा है. कई नेता,विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में हैं. इसके बाद भी आरजेडी के एक विधायक को कोरोना का डर नहीं है. अपने तो जान जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं और नजदीकी लोगों के जान भी खतरे में डाल रहे हैं. विधायक झरना में ग्रुप स्विमिंग कर रहे हैं. यह मामला रोहतास के जिला के तिलौथू का है. 



संजय यादव ने दे रहे कोरोना को न्योता

राजद के काराकाट के विधायक संजय यादव अपने समर्थकों के साथ  'तुतला-भवानी' का झरना गए. इस झरने के पानी में दोस्तों के साथ कोरोना संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर विधायक अपने समर्थकों के साथ झरने का पानी का आनंद लेते रहे. इस दौरान फुल मस्ती हो रही थी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे.  



40 गाड़ियों के साथ निकला विधायक का काफिला

काराकाट के राजद विधायक संजय यादव लगभग 40 गाड़ियों की काफिले के साथ तिलौथू के कैमूर पहाड़ी के तलहटी में स्थित तुतला भवानी दर्शन करने आए थे. इस दौरान वे कैमूर पहाड़ी से गिरने वाले झरने का अपने साथियों के साथ आनंद लेने लगे. सबसे बड़ी बात है कि इसमें कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नहीं देखी.


कोरोना रिपोर्ट आना है बाकी

विधायक ने अपने आप को कोरोना संदिग्ध मानते हुए पिछले दिनों कोरोना का सैंपल जांच के लिए भेजवाया हैं. फिर भी एक जनप्रतिनिधि होते हुए इतनी बड़ी लापरवाही उनके द्वारा की जाती रही. झरना में नहाने के बाद विधायक कैमरे के सामने भी आएं और अपने सभी सहयोगियों के साथ यह बयान भी दिया की हम लोग कोरोना की जंग मिलकर जीतेंगे और इसके लिए यहां पूजा अर्चना भी करने आये हैं. इस दौरान ना विधायक जी के और न ही उनके किसी सहयोगी के चेहरे पर मास्क दिखा.