खगड़िया में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में दो की मौत : एक की हालत गंभीर

खगड़िया में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में दो की मौत : एक की हालत गंभीर

KHAGARIA : खगड़िया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां भीषण एक सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। ट्रक और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में दो लोगों की जान चली गयी है। वही इस हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल भी हो गया है। 


घटना उसराहा पिरनगरा NH-31 के बेला नवादा शिव मन्दिर पास की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाक गया है। इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।