खुद अपनी क्षवि खराब कर रहे मुख्यमंत्री: बीजेपी बोली- तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर नीतीश की चुप्पी उनके पतन की शुरुआत

खुद अपनी क्षवि खराब कर रहे मुख्यमंत्री: बीजेपी बोली- तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट पर नीतीश की चुप्पी उनके पतन की शुरुआत

PATNA: सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के मामले को लेकर आज विधानसभा में बीजेपी नेता सरकार पर हमलावर बने रहे। बीजेपी का कहना है कि भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने पर क्यों चुप हैं। नीतीश कुमार की क्षवि एक स्वच्छ राजनेता की रही है, अगर आज वे भ्रष्टाचारियों के साथ घूम रहे हैं तो यह उनके पतन की शुरुआत है। बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह बचौल ने कहा है कि अगर नीतीश को अपनी क्षवि बरकरार रखनी है तो उन्हें तेजस्वी यादव से इस्तीफा लेना होगा।


बीजेपी विधायक हरिभूषण सिंह बचौल ने कहा कि जिस मामले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया है वह आज का नहीं बल्कि सालों पुराना मामला है। सीबीआई की जांच में तेजस्वी यादव दोषी पाए गए हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव को कानून का सामना करना पड़ेगा। भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद तेजस्वी यादव और उनका साथ देने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। 


उन्होंने कहा क नीतीश कुमार का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि वे ऐसे लोगों से बिना देर किए इस्तीफा लेते हैं। नीतीश कुमार पहले भी कई मंत्रियों से भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा ले चुके हैं ऐसे में तेजस्वी से भी उन्हें इस्तीफा ले लेना चाहिए और अगर तेजस्वी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं तो मुख्यमंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। सुशासन और भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार अगर भ्रष्टाचारियों को साथ लेकर घूम रहे हैं तो यह उनके पतन की शुरुआत है।