के.के. पाठक मामले पर नीतीश ने दिया जांच के आदेश, मुख्य सचिव कर रहे हैं जांच, बासा ने शुरू किया आंदोलन

के.के. पाठक मामले पर नीतीश ने दिया जांच के आदेश, मुख्य सचिव कर रहे हैं जांच, बासा ने शुरू किया आंदोलन

ARARIA: आईएएस अधिकारी के.के. पाठक द्वारा एक बैठक में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जांच के आदेश दिये हैं. उधर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने के.के. पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है.


बता दें कि गुरूवार को के.के. पाठक का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे एक बैठक में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली देते दिख रहे थे. के.के. पाठक ये कहते हुए दिख रहे थे कि वे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की ऐसी तैसी कर देंगे. वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा मचा तो के.के. पाठक ने खेद जताया था.


सीएम ने दिये जांच के आदेश

समाधान यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अररिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कल रात ही ये वीडियो उनके संज्ञान में आया था. उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्य सचिव औऱ दूसरे अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई पर विचार किया जायेगा.

उधर बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने के.के. पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को  लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने मुंह पर काली पट्टी बांध कर कार्य का बहिष्कार किया. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने गुरूवार को ही मुख्य सचिव को ज्ञापन देकर के.के. पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. संघ ने पटना के सचिवालय थाने में के.के. पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया है.