कोयला खदान में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहला इलाका, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

कोयला खदान में खूनी संघर्ष, ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी से दहला इलाका, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

DHANBAD: झारखंड के धनबाद में वर्चस्व को लेकर कोयला खदान में खूनी झड़प हुई है। इस दौरान दो पक्षों के बीच कई राउंड फायरिंग की गई। बमबाजी और गोलीबारी की घटना से पूरा इलाका दहल उठा है। इस दौरान कई लोग घायल हो गए हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस कैंप कर रही है।


दरअसल, जोगता थाना क्षेत्र स्थित बीसीसीएल एरिया 5 के सिजुआ मोदीडीह कोलियरी में तेतुलमारी कोल डंप में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और संयुक्त मोर्चा के बीच कोयला उठाव को लेकर झड़प हो गई है। इस दौरान एक गुट के तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। घटनास्थल से छह जिंदा बम और कई खोखा को पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रही है और हालात को काबू में कर लिया है।