लालू के ठिकानों पर छापेमारी खत्म, गोपालगंज में 2 लोगों को अपने साथ ले गयी CBI

लालू के ठिकानों पर छापेमारी खत्म, गोपालगंज में 2 लोगों को अपने साथ ले गयी CBI

GOPALGANJ: गोपालगंज में 5 घंटे तक चली छापेमारी के दौरान CBI की टीम दो लोगों को अपने साथ ले गयी है। लालू के ठिकानों पर हो रही छापेमारी अब खत्म हो गयी है। गोपालगंज के उचकां गांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव में सीबीआई ने छापेमारी की। 


सीबीआई ने इस दौरान कई दस्तावेज बरामद किए हैं। रेलवे में नौकरी से जुड़े दस्तावेज, पासबुक, बैंक अकाउंट बरामद किया गया है। लालू के रिश्तेदार और करीबियों के घर पर छापेमारी की गयी। जिनके यहां छापेमारी हुई है वे पहले ट्रांसपोर्टर के रूप में काम करते थे।


इटवा गांव में हृदयानंद यादव, देवानंद यादव और अशोक यादव के घर पर छापेमारी हुई। मकान के दो लोगों को सीबीआई की टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गयी है। सीबीआई की टीम ने रेलवे में नौकरी से संबंधित कागजातों की जांच की है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जांच के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है। 


गोपालगंज में सीबीआई ने तीन जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान अलग-अलग लोगों से पूछताछ की। उचकागांव के इटवा, फुलवरिया के सेलार कला में कई लोगों से पूछताछ की गयी। 


बता दें कि लालू यादव का ससुराल सेलार कला गांव में है। उचका थाना क्षेत्र के इटवा गांव में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदार का घर है। हृदयानंद यादव, देवेंद्र यादव, अशोक यादव और भीखम यादव के घर पर एक सीबीआई की टीम पहुंची जहां कई  घंटों तक छापेमारी चली। 


बताया जा रहा है कि जब लालू रेल मंत्री थे तब ये दोनों ट्रांसपोर्टर थे। सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक रेलवे में नौकरी इन्हीं दोनों लोगों के माध्यम से गोपालगंज के और अन्य जगहों के लोगों को दिलाई गई थी। 


वहीं सीबीआई की दूसरी टीम लालू प्रसाद यादव के ससुराल यानि राबड़ी देवी के मायके पहुंची थी। यहां भी टीम कुछ लोगों से पूछताछ की गयी। हालांकि सीबीआई की रेड के बाद कोई भी ग्रामीण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं था। वही इस दौरान सीबीआई ने मीडिया कवरेज पर रोक लगा रखा था।