लालू प्रसाद ने राजगीर में जू-सफारी का उठाया लुत्फ, रमेश बिधूड़ी को लेकर कही ये बात

लालू प्रसाद ने राजगीर में जू-सफारी का उठाया लुत्फ, रमेश बिधूड़ी को लेकर कही ये बात

NALANDA: सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सेहत में सुधार का ही नतीजा है कि वे राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसके साथ ही साथ लालू राजधानी पटना के साथ विभिन्न जगहों पर घूमते नजर आए हैं। रविवार को लालू प्रसाद अचानक राजगीर पहुंच गए, जहां उन्होंने जू सफारी का लुत्फ उठाया है। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सांसद रमेश बिसूढ़ी के अमर्यादित भाषा को लेकर नाराजगी भी जताई।


दरअसल, लालू प्रसाद सड़क मार्ग से होते हुए सबसे पहले राजगीर परिषद पहुंचे, उसके बाद वहां से जू सफारी के लिए रवाना हो गये। जू सफारी में उन्होंने जंगली जानवरों का दीदार किया और वन्य प्राणियों को देखकर उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर की। जू सफारी से निकलने के बाद लालू प्रसाद वन विभाग के रेस्ट हाउस में गए, जहां कुछ देर आराम करने के बाद वह वापस पटना के लिए रवाना हो गये।


इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए लालू ने कहा कि राजगीर बहुत ही प्राचीनतम एवं ऐतिहासिक जगह है, इसके इतिहास को हम याद करने आया हूं। उन्होंने संसद के विशेष सत्र के दौरान संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान पर नाराजगी जताई और कहा कि यह बहुत ही गलत बात है।