लालू से मुलाकात के बाद एक्शन में तेजप्रताप, RJD ऑफिस में लगाया दरबार

लालू से मुलाकात के बाद एक्शन में तेजप्रताप, RJD ऑफिस में लगाया दरबार

PATNA: लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद अचानक तेजप्रताप यादव पार्टी में एक्टिव हो गए है. जब ऑफिस में आज कोई नहीं रहता है तभी भी तेजप्रताप आरजेडी ऑफिस पहुंचे और अपना दरबार लगाया है. वह आरजेडी नेताओं को बताना चाहते हैं कि कोई उनको कोई इग्नोर नहीं कर सकता है. 

तेजप्रताप छुट्टी के दिन भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर अपने लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार के दिन प्रदेश राजद कार्यालय बंद रहता है, पार्टी का कोई बड़ा नेता दफ्तर नहीं पहुंचता है. लेकिन रांची से पटना लौटने के बाद तेज प्रताप रविवार को ही पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं और अभी अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे हैं.



पार्टी ऑफिस के बाहर टिकट को लेकर रिज्यूम लेकर कई लोग आए थे. तेजप्रताप यादव ने एक-एक को बुलाकर सभी से मुलाकात किए. कुछ इसमें तेजप्रताप यादव के अपने भी समर्थक थे. बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव टिकट को लेकर आए लोगों से मिलते तक नहीं है. ऐसे में तेजप्रताप ने लोगों से मिल रहे है.  विधानसभा चुनाव में भी तेजप्रताप अपने कई समर्थकों को टिकट दिलाना चाहते हैं. इसलिए इस बार पार्टी में चुनाव से पहले एक्टिव हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी वह अपने कई समर्थकों को लेकर टिकट मांगे थे लेकिन नहीं मिला. जिसके खिलाफ तेजप्रताप अपने समर्थकों को निर्दलीय चुनाव में खड़ा कराकर अपने ही पार्टी के खिलाफ चुनाव प्रचार किए थे.