लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बिहार के इन पांच संसदीय क्षेत्रों में शुरू हुआ नोमिनेशन

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू, बिहार के इन पांच संसदीय क्षेत्रों में शुरू हुआ नोमिनेशन

PATNA : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 12 राज्यों की 94 लोकसभा सीटों पर आगामी 7 मई को मतदान कराए जाएंगे। बिहार में तीसरे चरण में कुल पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। जिसमें कोशी और सीमांचल इलाके वाले संसदीय क्षेत्र शामिल हैं। इन सीटों के लिए बिहार में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीसरे चरण में देशभर के 94 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होना है। 


दरअसल, बिहार में सभी 7 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को बिहार की 4 लोकसभा सीटों पर होगा। जिसमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई की सीटें शामिल हैं। इसमें हाईप्रोफाइल सीट जमुई भी है। जहां चिराग पासवान ने अपनी सीटिंग सीट अपने बहनोई अरुण भारती को चुनाव मैदान में उतारा है। इसको लेकर चुनावी बयानबाजी भी काफी तेजी से हो रही है और यहां बाहरी और स्थानीय की लड़ाई को मुद्दा बनाया जा रहा है। 


मालूम हो कि असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल निर्धारित है और नामांकन की जांच 20 अप्रैल को होगी नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।


बताते चलें कि तीसरे चरण के तहत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है सभी चुनावों के लिए वोटों की गिनती आगामी 4 जून को होगी। लोकसभा का यह चुनाव कुल सात चरणों में होगा जिसमें देशभर के मतदाता 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान करेंगे।