लोकसभा चुनाव: बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव: बिहार की 5 सीटों पर वोटिंग जारी, शाम 5 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान

PATNA: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 5 बजे तक औसत 54.14 फीसदी वोटिंग हुई है। 


चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दरभंगा में शाम 5 बजे तक 54.28 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि उजियारपुर में 5 बजे तक 54.93 प्रतिशत, समस्तीपुर में 56.36 फीसदी, बेगूसराय में 54.08 फीसदी और मुंगेर लोकसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 51.44 फीसदी वोटिंग हुई है। सभी पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक औसत कुल 54.14 फीसदी वोटिंग हुई है।


बिहार की पांच सीट पर 55 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इसमें 4 महिला, 21 निर्दलीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टी के 14 प्रत्याशी और 20 अन्य प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। मतदाताओं को किसी तरह की कोई परेशान न हो इसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से सभी तरह के जरूरी इंतजाम किए गए हैं।


बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की 25, बिहार की 5, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, ओडिशा की 4, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट के लिए वोटिंग हो रही है।