लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई पटना पुलिस : अलग-अलग इलाकों से 8 अपराधियों को दबोचा

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुई पटना पुलिस : अलग-अलग इलाकों से 8 अपराधियों को दबोचा

PATNA : पटना की दो संसदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में वोटिंग होनी है। हालांकि अभी से ही पुलिस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर पटना पुलिस ने अपराधियों के धर-पकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद पुलिस पटना में होने वाली वोटिंग को लेकर अलर्ट मोड में आ गई है और अपराधियों की धर-पकड़ तेज कर दी है। पटना सिटी के मालसलामी थानाक्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने कुल आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 


पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान दमराही घाट से चोरी की स्कूटी और चोरी के मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं नूरुद्दीनगंज इलाके में चल रहे गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी कर कुल 7 लोगों को अरेस्ट किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।