लोकसभा चुनाव: बिहार के चुनावी मैदान में मायावती की एंट्री, बसपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे; NDA और महागठबंधन की बढ़ेगी टेंशन

लोकसभा चुनाव: बिहार के चुनावी मैदान में मायावती की एंट्री, बसपा ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे; NDA और महागठबंधन की बढ़ेगी टेंशन

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। पहले चरण के चुनाव के लिए एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार चुनावी रण में उतर चुके हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती की पार्टी बसपा भी बिहार के सियासी समर में कूद गई है। बहुजन समाज पार्टी ने बिहार की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। ऐसे में एनडीए और महागठबंधन की टेंशन बढ़ती दिख रही है।


दरअसल, लोकसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने बिना किसी गठबंधन के चुनाव मैदान में उतरने का फैसला लिया था। यूपी के साथ साथ बिहार में भी बसपा ने अपने उम्मीदवार उतारने शुरू कर दिए हैं। मायावती ने बिहार की सियासत में एंट्री मारते हुए पहले चरण में होने वाले बिहार की चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। पहले चरण में होने वाले चुनाव में गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा सीट से बसपा उम्मीदवारों ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया।


बसपा ने बसपा ने औरंगाबाद से सुनेश कुमार, गया से सुषमा कुमारी, नवादा से रंजीत कुमार और जमुई से सकलदेव दास को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो ने बुधवार को प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही उनका नामांकन भी शुरू हो गया। बिहार के सभी 40 सीटों पर बसपा अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है। पिछले चुनाव में भी बसपा ने बिहार की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे हालांकि किसी को सफलता नहीं मिली थी।


जिन चार सीटों के लिए बसपा ने उम्मीदवार उतारे हैं उसमें गया सीट से एनडीए के जीतन राम मांझी और महागठबंधन से आरजेडी की टिकट पर कुमार सर्वजीत चुनाव मैदान में हैं वहीं औरंगाबाद सीट से बीजेपी के सुशील कुमार सिंह और महागठबंधन से आरजेडी के श्रवण कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा आमने-सामने है जबकि जमुई सीट से चिराग की पार्टी से अरुण भारती और आरजेडी की अर्चना दास चुनावी मैदान में हैं।