मानव श्रृंखला के गीतों पर झूम उठे BDO, अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे साहेब, देखें VIDEO

PATNA : रविवार को रिकार्ड तोड़ मानव श्रृंखला बनायी गयी। सीएम नीतीश कुमार ने खुद दावा किया है कि इस बार अब तक की सबसे सफल मानव श्रृंखला बनायी गयी है। सरकार का दावा है कि 18हजार किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनायी गयी और इसमें पांच करोड़ से ज्यादा लोग कतारों में खड़े हुए। इतनी सफल मानव श्रृंखला का श्रेय अधिकारियों को दिया जाना लाजिमी है। आइए अब आपको एक ऐसे अधिकारी से मिलवाते हैं जिन्होनें मानव श्रृंखला को सफल बनाने मे कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। साहेब इतना नाचे कि पूरे बिहार में वायरल हो गए हैं।


अरवल के करपी ब्लॉक के बीडीओ साहेब प्रभाकर कुमार का वीडियो मानव श्रृंखला की अपार सफलता के दावों के बीच खूब वायरल हो रहा है। ये वीडियो दरअसल मानव श्रृंखला के एक दिन पहले का है जब पूरे जिले में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा था। जगह-जगह लोगों को अलग-अलग तरीकों को मानव श्रृंखला में शामिल होने की अपील की जा रही थी। कलाकारों को भी मैदान में उतार रखा गया था। इसी बीच कलाकारों ने कुछ ऐसी तान छेड़ी की बीडीओ साहेब झूमने से खुद को रोक नहीं पाए। जम कर नाचे बीडीओ साहेब ओर लोगों को संदेश भी दिया।


दरअसल कलाकार भोजपुरी में गा-गाकर लोगों से अपील कर रहे थे। कलाकार पूरी लय में गा रहे थे कि 'मानव श्रृंखला के सफल बनइह, श्रृंखला बनइह, मानव श्रृंखला बनइह, हथवा से हथवा जोड़इय हो, 19 जनवरी के रोडवा पर अइह हो भइया, मानव श्रृंखला बनइह।' इसी बीच बी़च बीडीओ साहेब भी झूमने लगे तो कलाकारों का उत्साह भी दोगुना-तिगुना हो गया।वे भी सुर-लय और ताल में गाने लगे। फिर क्या थी इस ऐतिहासिक मानव श्रृंखला के ऐतिहासिक पलों में बीडीओ साहब का नाम भी दर्ज हो गया।


ऐसा नहीं है बीडीओ साहेब का डांस वायरल हो गया तो वे चर्चा में आ गए। बीडीओ प्रभाकर कुमार लगातार मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जी जान लगा रहे थे। लगातार बैठकों के जरिए उन्होनें अपने मातहतों को इसे सफल बनाने का पूरा निर्देश दे रखा था। बीडीओ साहेब ने जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और सरकारी कर्मियों से लगातार संपर्क बनाए रखा है फीडबैक लेते रहे। इन सब के बीच बीडीओ साहेब के ठुमके ने तो सोने पर सुहागा कर दिया। अब वे वायरल हैं चर्चा में हैं।


अब सरकार की मानव श्रृंखला के सफलता के रिकार्ड तोड़ दावों के बीच ऐसे अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाना लाजिमी है। बीडीओ साहेब ने खुद की ड्यूटी काफी तत्परता से निभायी बल्कि यूं कहें कि वे दो कदम आगे बढ़ गए। सार्वजनिक तौर पर ठुमके लगाने पर अधिकारी हो या जनप्रतिनिधि अक्सर मीडिया और आम लोगों के निशाने पर आ ही जाते हैं लेकिन बीडीओ साहेब के जज्बें को सलाम है।