मोदी सरकार के बजट पर राकेश टिकैत का बड़ा तंज, कहा - यह सिर्फ चुनावी ढकोसला, BJP को लेकर कही ये बातें

मोदी सरकार के बजट पर राकेश टिकैत का बड़ा तंज, कहा - यह  सिर्फ चुनावी ढकोसला, BJP को लेकर कही ये बातें

DESK : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने मोदी सरकार के इस बजट को ‘चुनावी ढकोसला’ बताया है। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतिरम बजट पेश करने के बाद टिकैट ने कहा कि -  आज नई संसद में पुराने ढर्रे पर पेश अंतरिम बजट केवल चुनावी ढकोसला है। उन्होंने कहा कि यह देश के किसानों, गरीबों युवा, आदिवासी, महिलाओं के साथ धोखा है. भारतीय किसान यूनियन इस बजट को सिरे से नकारती है। 


दरअसल, आज  मोदी सरकार ने किसान को अन्नदाता बताया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। हमें गरीब, महिला, युवा और अन्नदाता पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि 11.8 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है। 


वहीं, इस बजट सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि - आज नई संसद में पुराने ढर्रे पर पेश अंतरिम बजट केवल चुनावी ढकोसला है। यह देश के किसानों,गरीबों युवा,आदिवासी,महिलाओं के साथ धोखा है भारतीय किसान यूनियन इस बजट को सिरे से नकारती है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि हम किसान को बहुमुखी बनाना चाहते हैं। 


हमारी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। सीतारमण ने कहा कि 4 करोड़ से अधिक किसानों को फसल बीमा योजना का फायदा मिला है। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ लोगों को अन्न मुहैया कराया है। साल 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा।