मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक स्थगित

मानसून सत्र के चौथे दिन भी हंगामा, विधानसभा की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक स्थगित

RANCHI: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। आज परीक्षा में कदाचार रोकने सहित विभिन्न बिल पर चर्चा होनी है। लेकिन इस दौरान सदन में हंगामा जारी रहा। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही साढ़े 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा सभा के बाहर विपक्षी दलों ने जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया। 


राज्य में सुखाड़ के रूप में सिर्फ 502 करोड़ रुपये खर्च करने की केंद्र से मिली अनुमति का विपक्ष ने विरोध किया। वही प्रश्नकाल के दौरान भी हंगामा हुआ। अपनी मांगों को लेकर बीजेपी विधायक वेल में पहुंच गये। भाजपा विधायक ढुल्लू महतो और झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने एक दूसरे को उंगली तक दिखाने लगे। संसदीय कार्य मंत्री कहा कि सदन में किसी को उंगली नहीं दिखाया जा सकता। ढुल्लू महतो द्वारा उंगली दिखाए जाने के विरोध में सत्ता पक्ष के विधायक वेल में पहुंच गये और कहने लगे कि गुंडागर्डी नहीं चलेगी।