नालंदा में पावर ग्रिड सब स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

नालंदा में पावर ग्रिड सब स्टेशन का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

DESK: अपने नालंदा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रिड सब स्टेशन की कार्य प्रगति का जायजा लिया। अस्थावां प्रखंड स्थित बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन ग्रिड सब स्टेशन अस्थावां 220/132/33 के0वी0 का सीएम नीतीश ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों से ग्रिड सब स्टेशन के कार्य प्रगति के विषय में पूरी जानकारी ली।


पावर ग्रिड सब स्टेशन के निरीक्षण के बात सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पावर ग्रिड सब स्टेशन को रिचार्ज कर यथाशीघ्र चालू करें। शेष कार्य समय एवं आवश्यकतानुसार चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्थावां पावर ग्रिड सब स्टेशन जल्द से जल्द शुरू हो जाने से आस-पास के इलाके में रहनेवाले लोगों को इसका लाभ मिलने लगेगा।


इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ0 जितेंद्र कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।