RCP सिंह ने काटा 70 पाउंड का केक, बड़े ही धूमधाम से मनाया CM नीतीश का बर्थडे

RCP सिंह ने काटा 70 पाउंड का केक, बड़े ही धूमधाम से मनाया CM नीतीश का बर्थडे

NALANDA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने बड़े ही धूमधाम से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश का 70वां जन्मदिन मनाया. आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक गृह नालंदा के मुस्तफापुर में 70 पाउंड का केक काटकर सीएम को जन्मदिन की बधाई दी. आपको बता दें कि जेडीयू सीएम नीतीश का बर्थडे विकास दिवस के रूप में मना रही है. 


नालंदा जिला मुस्तफापुर में विकास दिवस के रूप सीएम नीतीश का जन्मदिन मना रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने 70 पाउंड का केक काटा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी जदयू कार्यकर्ता आज  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. हमारे कार्यकर्ता बूथों पर जाकर लोगों को हमारे पार्टी द्वारा अब तक के किए गए विकास के कार्यों का चर्चा करेगें. साथ ही जल जीवन हरियाली पार्ट 2 के तहत लोगों से जल संरक्षण और पर्यावरण बचाव के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे.


आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए जागरूक करेगें. इस मौके पर कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह देखा गया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों के बीच साड़ी और मिठाई का वितरण किया.