नितिन गडकरी ने खरगे और जयराम रमेश को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

नितिन गडकरी ने खरगे और जयराम रमेश को भेजा लीगल नोटिस, जानें क्या है मामला

DESK : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश को कानूनी नोटिस भेजा है और माफी मांगने के लिए कहा है। इस नोटिस में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया वीडियो पूरा नहीं है और उसके साथ छेड़छाड़ किया गया है। 


इस लीजल नोटिस में केंद्रीय मंत्री के वकील ने कहा है कि वीडियो के कैप्शन को जानबूझकर छिपाया गया है। यह बदनाम करने की साजिश है और वीडियो को लेकर दिया गया शीर्षक भी पूरी तरह से गलत है और तथ्यात्मक रूप से बातों को तोड़ मरोड़कर पेश करने का प्रयास किया गया है।  वकील ने कहा है कि मेरे मुवक्किल का अपमान करने और उसको नीचा दिखाने का प्रयास किया गया है और पार्टी के बीच में मतभेद पैदा करने की कोशिश की गई है। 


वहीं, इस नोटिस में कहा गया है कि वैचारिक रूप से विरोधी राजनीतिक दल के सदस्य होने के नाते कांग्रेस पार्टी की ओर से यह जान बूझकर और गलत पोस्ट किया गया है। अपने सोशल मीडिया साइट पर मेरे क्लाइंट के बारे में पूरी तरह से जानने के बाद ही किसी वीडियो या बयान को साझा किया जाना चाहिए। इसलिए हम आपको कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। 


इसके साथ ही लीगल नोटिस में सोशल मीडिया साइट से उस बयान या फिर वीडियो को हटाने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ-साथ तीन दिन के भीतर लिखित में माफी मांगने को कहा गया है। नोटिस में आगे कहा गया है कि अगर आपकी ओर से ऐसा नहीं किया जाता है तो फिर हमारे पास दीवानी और फौजदारी दोनों का विकल्प खुला है।


आपको बताते चलें कि कांग्रेस की ओर से आज यानी 1 मार्च 2024, को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया। करीब 19 सेकेंड के वीडियो में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से कही गई बातों को तोड़ मोड़ कर बताया गया। वीडियो में किसान और मजदूर को दुखी बताया गया है जो कि सीधे-सीधे केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करती है।