नितिन गडकरी से मिलेंगे तेजस्वी यादव, बिहार से जुड़ी इन सड़क परियोजना पर होगी चर्चा

नितिन गडकरी से मिलेंगे तेजस्वी यादव, बिहार से जुड़ी इन सड़क परियोजना पर होगी चर्चा

PATNA : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे। इससे पहले यह तय हुआ था कि तेजस्वी यादव और गडकरी के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत होगी। लेकिन, अब तेजस्वी यादव इस बैठक को लेकर बीते शाम पटना से दिल्ली रवाना हो गए हैं। इसके बाद जाता है माना जा रहा है कि नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव के बीच आमने-सामने बैठकर बिहार से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में बातचीत होगी।


दरअसल, बिहार के नेशनल हाईवे से जुड़ी सड़क परियोजनाओं के संबंध में दिल्ली में सुबह 11:00 बजे से बैठक होनी है। ऐसे में इस बैठक में भाग लेने के लिए तेजस्वी यादव दिल्ली पहुंच गए हैं उनके साथ पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी दिल्ली पहुंचे हैं। ऐसे में अब आज नितिन गडकरी और तेजस्वी यादव के बीच आमने-सामने की बैठक होगी और इस दौरान सड़क निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएंगे।



मालूम हो कि, इस बैठक में बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव जेपी सेतु के समानांतर पुल राज्य सरकार द्वारा भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भेजे गए प्रस्ताव के निलंबित होने तथा पटना में अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर की मंजूरी पर बातचीत करेंगे।


आपको बताते चलें कि, तेजस्वी यादव अपने पुराने कार्यकाल में भी कई परियोजनाओं के संबंध में नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुके हैं। लेकिन अब नए कार्यकाल में तेजस्वी यादव पहली बार नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे।