नीतीश भी केरल की तर्ज पर बिहार विधानसभा में NRC-CAA के खिलाफ लाएं प्रस्ताव : कुशवाहा

नीतीश भी केरल की तर्ज पर बिहार विधानसभा में NRC-CAA के खिलाफ लाएं प्रस्ताव : कुशवाहा

PATNA : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने बड़ी मांग रख दी है। कुशवाहा ने नीतीश कुमार से मांग की है कि वह बिहार विधानसभा में इस बात के लिए प्रस्ताव पारित करें कि बिहार में NRC और NRP लागू नहीं किया जाएगा। कुशवाहा ने कहा है कि अगर वाकई नीतीश कुमार यह चाहते हैं कि बिहार में NRC लागू नहीं किया जाए तो केरल की तर्ज पर विधानसभा से एक प्रस्ताव पास कराना चाहिए। उपेंद्र कुशवाहा लगातार CAA और NRC के खिलाफ बिहार भर के दौरे पर हैं। कुशवाहा  4 जनवरी से अपनी यात्रा का दूसरा चरण शुरू कर रहे हैं।

आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा ने एनसीआर-सीसीए के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। कुशवाहा ने इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि बिहार विधानसभा में भी वे केरल की तर्ज पर एनआरसी-सीएए के खिलाफ बिल लेकर आएं।वहीं कुशवाहा ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी का विरोध करते रहेंगे।विरोध में वे कल से फिर यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होनें कहा कि इस बिल के विरोध में यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

उन्होनें कहा कि बीजेपी दो धर्मों के बीच खाई बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार सदन के अंदर तो इसका समर्थन करते हैं और बाहर में विरोध जता रहे हैं। जनता उन्हें जान चुकी है अब बर्दाश्त नहीं करने वाली। उन्होनें नीतीश कुमार को नसीहत देते हुए कहा कि सहीं मायने में वे इसका विरोध कर रहे हैं तो केरल विधानसभी की तर्ज पर बिहार में भी विधानसभा के अंदर इसके खिलाफ बिल लेकर आएं।