नीतीश के हो गए लालू के समधी, चंद्रिका राय सभी रिश्ते तोड़ JDU में चले

नीतीश के हो गए लालू के समधी, चंद्रिका राय सभी रिश्ते तोड़ JDU में चले

PATNA : लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने आखिरकार आरजेडी सुप्रीमो से हर रिश्ता खत्म कर दिया. 2015 में जब महागठबंधन की सरकार बनी तो चंद्रिका राय को लालू ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनवाया था. साल 2017 में जब महागठबंधन टूटा उसके बाद लालू यादव के कुनबे के साथ चंद्रिका राय के परिवार का रिश्ता जुड़ गया लेकिन अब लालू के समधी नीतीश कुमार के साथ जा रहे हैं.


दरअसल चंद्रिका राय के परिवार और लालू कुनबे के बीच दूरियां उस वक्त बढ़नी शुरू हो गई, जब ऐश्वर्या और तेज प्रताप के रिश्तो में खटास आ गई. शुरू-शुरू में मामला ज्यादा नहीं बिगड़ा लेकिन जब ऐश्वर्या ने अपनी तार से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर मारपीट का आरोप लगाया तो बात ज्यादा बिगड़ गई. मामला थाने तक पहुंच गया और चंद्रिका राय ने खुलकर लालू यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. तेज प्रताप और ऐश्वर्या का मामला पटना के फैमिली कोर्ट में चल रहा है लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ लालू यादव के घर में जो सलूक हुआ, उससे चंद्रिका भड़के हुए थे. उसी वक्त उन्होंने इस बात के संकेत दे दिए थे कि अब ना तो लालू यादव से कोई रिश्ता रहेगा और ना ही उनकी पार्टी से रिश्ता रहेगा.


चंद्रिका राय लंबे वक्त से पार्टी की किसी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. विधान सभा की बैठकों के दौरान भी वह आरजेडी खेमे से दूर ही नजर आए हैं. यह बात बिल्कुल तय मानी जा रही थी कि वह जेडीयू में जाएंगे लेकिन कोरोना संकट होने की वजह से इसमें थोड़ी सी देरी हुई. हालांकि लालू यादव ने चंद्रिका राय को पार्टी से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया. पिछले दिनों तीन विधायक पार्टी से बाहर किए गए लेकिन में चंद्रिका राय को किसी ने हाथ नहीं लगाया. आखिरकार चंद्रिका की सम्मानजनक एंट्री के लिए नीतीश कुमार ने दरवाजे खोल दिए हैं. चंद्रिका राय गुरुवार को जेडीयू में शामिल हो रहे हैं. अब देखना होगा कि विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी रणनीति क्या होती है.