CM नीतीश की फटकार के बाद DGP की टूटी नींद, मीडिया के लिए अलग से नंबर किया जारी

CM नीतीश की फटकार के बाद DGP की टूटी नींद, मीडिया के लिए अलग से नंबर किया जारी

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. सीएम नीतीश कुमार की फटकार के बाद आखिर बिहार के डीजीपी एसके सिंघल की नींद टूटी है. मीडिया के लिए अलग से नंबर जारी कर दिया है. बहस के दौरान पत्रकारों ने सीएम से शिकायत की थी कि डीजीपी कॉल नहीं उठाते हैं. 

मीडिया के लिए नंबर जारी

सीएम की फटकार के बद डीजीपी ने एक नंबर जारी किया है. यह नंबर मीडिया के लिए जारी किया गया है. आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि इस नंबर पर बिहार डीजीपी से पत्रकार किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं. 9431602302, 0612-2294301, 2294302 नंबर जारी किया गया है.

पत्रकारों के साथ सीएम की बहस

बिहार में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति और पटना में रूपेश हत्याकांड को लेकर नीतीश कुमार और पत्रकारों के बीच आज काफी देर तक बहस होती रही. यह सब कुछ सार्वजनिक तौर पर हुआ. मुख्यमंत्री तकरीबन 10 मिनट तक पत्रकारों से उलझते रहे. पत्रकार सवाल दागते रहे और नीतीश कुमार यह आरोप लगाने से भी नहीं चूके कि पत्रकार विपक्ष की भाषा बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इस दौरान मीडिया के सामने यह भी कहा कि अगर आपको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो सीधा हमें बताइए.

DGP नहीं उठाते फोन

मुख्यमंत्री के इतना कहने के बाद पत्रकारों ने उनसे उल्टे सवाल कर दिया. मीडिया ने पूछा कि आखिर वह सूचना दें तो किसे दें. नीतीश कुमार ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि जानकारी सीधे बिहार के डीजीपी को दीजिए. तब पत्रकारों ने यह आरोप लगाया कि बिहार के डीजीपी फोन नहीं उठाते हैं. मीडिया कर्मियों की तरफ से बार-बार यह कहे जाने के बाद कि डीजीपी को फोन मिला कर देख लीजिए, वह फोन नहीं उठाते है तो नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी को फोन मिला दिया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फोन घुमाते ही डीजीपी एसके सिंघल तुरंत हरकत में आ गए और फोन की दो रिंग के बाद ही उठा लिया. तब नीतीश कुमार ने यह कहा कि फोन उठाया करिए डीजीपी साहब.