नीतीश ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- जनता मालिक है

नीतीश ने पीएम मोदी का जताया आभार, बोले- जनता मालिक है

PATNA :  बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. बिहार की जनता ने एक बार फिर से एनडीए सरकार पर भरोसा जताया है. एनडीए को बिहार में स्पष्ट बहुमत मिल गया है. भाजपा, जेडीयू, हम और वीआईपी को 125 सीटें मिली हैं. जीत के बाद पहली बार सीएम नीतीश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बिहार की जनता और पीएम मोदी का आभार जताया है.


सीएम नीतीश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "जनता मालिक है। उन्होंने NDA को जो बहुमत प्रदान किया, उसके लिए जनता-जनार्दन को नमन है। मैं पीएम मोदी को मिल रहे उनके सहयोग के लिए धन्यवाद करता हूँ।" आपको बता दें कि बिहार चुनाव में  स्पष्ट बहुमत मिला है. भाजपा और वीआईपी ने नीतीश के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार बनाने का एलान किया है.


आपको बता दें कि मंगलवार को रिजल्ट आने के बाद ही पीएम मोदी ने ट्वीट कर बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया था. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार चुप्पी साधे हुए थे. चुनाव परिणाम के एक दिन बाद उन्होंने ट्वीट कर बिहारवासियों और प्रधानमंत्री का आभार जताया है.



बीते दिन पीएम ने ट्वीट कर लिखा था कि "बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है. आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है.  रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है." पीएम ने आगे कहा कि बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है.  भाजपा के बिहार प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है. मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं."


उन्होंने आगे लिखा कि "बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे. बिहार की बहनों-बेटियों ने इस बार रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग कर दिखा दिया है कि आत्मनिर्भर बिहार में उनकी भूमिका कितनी बड़ी है. हमें संतोष है कि बीते वर्षों में बिहार की मातृशक्ति को नया आत्मविश्वास देने का NDA को अवसर मिला. यह आत्मविश्वास बिहार को आगे बढ़ाने में हमें शक्ति देगा."


आपको बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत के 122 के आंकड़े को एनडीए ने छू लिया है. एनडीए को बिहार में 125 सीटें मिली हैं. भाजपा को 74, जदयू को 43, वीआईपी को 4 और हम को 4 सीटें मिली हैं. जबकि महागठबंधन के खाते में 110 सीटें गई हैं. आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है, जिसे सर्वाधिक 75 विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल हुई है.


बिहार चुनाव में कांग्रेस को 19 और वामदलों को 16 सीटें हासिल हुई हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम 5 सीटों पर बाजी मारने में कामयाब हुई है. लोजपा, बसपा और निर्दलीय को एक-एक सीटें मिली हैं.