नीतीश पर गिरिराज का तंज.. पहले 2 साल पर पलटते थे, अब रोज पलट रहे

नीतीश पर गिरिराज का तंज.. पहले 2 साल पर पलटते थे, अब रोज पलट रहे

PATNA : राजधानी पटना में 2 दिनों तक जेडीयू के नेताओं का जुटान हुआ। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में नीतीश कुमार के मिशन 2024 पर मुहर लगी। सब ने एक राय से इस बात पर सहमति जताई कि नीतीश कुमार साल 2024 में आम चुनाव को देखते हुए विपक्षी एकजुटता का प्रयास करें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने शनिवार को यह बयान दिया था कि बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटा देना है। 2024 में विपक्षी एकता का मतलब और मकसद यही है लेकिन आज अपने ही बयान से पलट गए। अब नीतीश कुमार संख्या की बात नहीं कर रहे हैं और नीतीश के इस यू टर्न पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया है।


केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है.. नीतीश बाबू पहले 2 साल में पलट थे अब रोज पलटने लगे हैं। इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने आज के समाचार पत्रों में नीतीश के कल वाले बयान की खबरों को साझा किया है। साथ ही साथ आज नीतीश कुमार के नए बयान वाले फर्स्ट बिहार की खबर को शेयर करते हुए गिरिराज ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है।


वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी नीतीश कुमार के ऊपर हमला बोला है। खगड़िया में संजय जायसवाल ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में पेंडुलम बनकर रह गए हैं। कभी इधर तो कभी उधर हर किसी के साथ वह सत्ता सुख भोंगते रहे लेकिन अब हालात ऐसे हो गए हैं कि आज नीतीश कुमार को बीजेपी बजा रही है और कुछ दिन बाद तेजस्वी यादव नीतीश को ठोकने वाले हैं।