नियोजित शिक्षकों का सभी जिलों में एक ही वेतन होगा, बैठक में हुआ फैसला

नियोजित शिक्षकों का सभी जिलों में एक ही वेतन होगा, बैठक में हुआ फैसला

PATNA: बिहार के नियोजित शिक्षकों का सभी जिलों में अब एक ही वेतन होगा. राज्य भर के नियोजित शिक्षकों के वेतन का एक ही फॉर्मूला तय कर दिया गया है. डीपीओ की बैठक में सहायक निदेशक ने वेतन का नया फॉर्मूला समझाया है. शिक्षा विभाग ने जिलों को अपने स्तर से वेतन तय करने के मामले में सख्त हिदायत दी है.


प्रदेश के सभी डीपीओ के साथ बैठक कर माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पहले से तय फॉर्मूले पर ही वेतन देने का सख्त निर्देश दिया है. आपको बता दें कि कई जिलों ने एक ही पद के लिए अलग-अलग वेतन तय कर दिये थे. 


बैठक में बताया गया कि साल 2016 के बाद दिन ट्रेंड नियोजित शिक्षकों, पुस्तकालय अध्यक्षों की सेवा अवधि दो साल पूरी हो गई है, उनका वेतन निर्धारण पूर्व में देय वेतन में 2.57 से गुणा करते दिया जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब नियोजित शिक्षकों और पुस्तकालयों अध्यक्षों को लेबल-1 में, जिस इंडेक्स में उन्हें मूल वेतन मिल रहा था, उन्हें अब पे मैट्रिक्स में निर्धारित लेबल-2,3,4 के समस्थानिक इंडेक्स में अंकित मूल वेतन दिया जाएगा.