ओबीसी आरक्षण पर RJD ने खोला मोर्चा, लालू और तेजस्वी ने संघर्ष का किया एलान

ओबीसी आरक्षण पर RJD ने खोला मोर्चा, लालू और तेजस्वी ने संघर्ष का किया एलान

PATNA : ओबीसी आरक्षण पर आरजेडी ने मोर्चा खोल दिया है। आरजेडी सुप्रीमो  लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का एलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि कोरोना महामारी की आड़ में सरकार आरक्षण के खिलाफ साजिश कर रही है। सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगे। वहीं लालू यादव ने वंचितों , उपेक्षितों को जग जाने का आह्वान किया है।


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ओबीसी आरक्षण ट्वीट करते हुए लिखा है कि संविधान प्रदत्त आरक्षण आज़ादी के बाद राष्ट्र निर्माण का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक,प्रभावशाली, सकारात्मक और सशक्त कार्यक्रम है। जातिवादी चरित्र और संकीर्ण सोच के कुछ संगठन, पार्टी और संस्थान इसे समाप्त करना चाहते है। वंचितो, उपेक्षितों को अब जग ही जाना चाहिए।


इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसी मसले पर ट्वीट करते हुए कहा कि संविधान प्रदत्त आरक्षण के खिलाफ एक माइंड–सेट है जो कई महत्वपूर्ण संस्थाओं पर काबिज़ है। राजद लोकसमता और समान सामाजिक प्रतिनिधित्व के हिमायती देश के सभी प्रगतिशील सरोकार वाले देशवासियों और दलों से एकजुटता की अपील कर वंचितो के अधिकार और सरोकार की साझा लड़ाई का आह्वान करता है।


एक दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने संघर्ष का एलान करते हुए कहा कि कोरोना महामारी की आड़ में आरक्षण और सामाजिक न्याय के खिलाफ चल रहे षड़यंत्र से राजद पूरी तरह वाकिफ और लम्बी लड़ाई के लिए तैयार है। संस्थाओं के वर्चस्ववादी चरित्र एवं शासक वर्ग की नीति और नीयत को कामयाब नहीं होने देंगे। विधायिका में और सड़क पर साझा संघर्ष होगा।