पटना के सोन नदी में बड़ा हादसा: तीन लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

पटना के सोन नदी में बड़ा हादसा: तीन लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

PATNA: बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां सोन नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोगों की तक मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। घटना पालीगंज थाना क्षेत्र के महाबलीपुर स्थित सोन नदी की है। जितिया पर्व के मौके पर एक परिवार के लोग नहाने गए थे।


घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।काफी मशक्कत के बाद तीनों शव को सोन नदी से निकाला गया। मृतकों में दो लोग एक ही गांव के बताए जा रहे हैं जबकि एक किशोर दूसरे गांव का रहने वाला था। 


मृतकों की पहचान पालीगंज थानाक्षेत्र के महाबलीपुर गांव निवासी लवकुश यादव के बेटे सागर कुमार, परियो गांव निवासी सत्येंद्र प्रसाद के बेटे आनंद कुमार और जामुन साव के बेटे कुश कुमार के रूप में हुई है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को जितिया पर्व के मौके पर तीनों लोग अपने परिवार के संग महबलीपुर सोन नदी में स्नान करने गए हुए थे। पूजा खत्म होने के बाद तीनों लोग सोन नदी में नहाने गए और तेज धार में डूब गए। इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।