पटना लाया गया मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पटना लाया गया मंत्री विनोद सिंह का पार्थिव शरीर, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

PATNA :  भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री विनोद सिंह का सोमवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मंत्री विनोद सिंह के पार्थिव शरीर को पटना लाया गया है. विनोद सिंह के परिजन उनके पार्थिव शरीर को लेकर पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं. मंत्री विनोद सिंह के निधन पर बिहार प्रदेश और केंद्रीय नेताओं ने दुःख जताया है. सीएम नीतीश समेत कई मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


कोरोना पॉजिटिव होने के कारण विनोद सिंह लंबे समय से बीमार थे. बिहार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद सिंह को 16 अगस्त को एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. विनोद को पहले पटना के रूबन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. एमआरआई रिपोर्ट के अनुसार उनके ब्रेन में दो जगह ब्लड क्लॉट था. विनोद सिंह की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई.


इससे पहले 28 जून को हुई कोरोना जांच में विनोद सिंह और उनकी पत्नी निशा सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. दोनों को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. दोनों कोरोना से स्वस्थ्य हो गए थे. विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह को उनकी जगह पहले ही प्राणपुर से विधानसभा चुनाव का टिकट दे रखा है.