पटना में एकसाथ मिले काेराेना के पांच मरीज, नहीं है किसी ट्रैवल हिस्ट्री

पटना में एकसाथ मिले काेराेना के पांच मरीज, नहीं है किसी ट्रैवल हिस्ट्री

PATNA : पिछले कुछ दिनों से स्वाइन फ्लू और एच3एन2 इनफ्लुएंजा वायरस के केस कम हुए तो अब एक बार कोरोना ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।  राज्य में अब एकसाथ दो से अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने लगे हैं। राजधानी पटना में एक साथ कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। इनमें चार पटना और एक मरीज मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पटना के जो कोरोना मरीज मिले हैं, वे काली मंदिर, बाढ़, पालीगंज और बेली रोड के रहने वाले हैं। सिविल सर्जन कार्यालय के मुताबिक इनमें किसी की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। सभी पटना में ही संक्रमित हुए हैं। फिलहाल सभी मरीज घर में ही इलाजरत हैं। कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। वैसे राज्य के अंदर सरकारी अस्पतालों में अब भी कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखी गई है। 


वहीं, राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञ चिकित्सकों का कहना है कि अब भी कोरोना से बचाव करने की जरूरत है। जैसे भीड़भाड़ में मास्क पहनना। घर में कोई संक्रमित हो तो उसे आइसोलेट कर देना। बच्चों और बुजुर्गों को उनके संपर्क में आने की जरूरत नहीं। यदि कोरोना टीका या बूस्टर डोज लेने से अभी बचे हुए हैं तो अवश्य लें ले।