पटना में गोलघर के पास लगी आग : गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत ; 5 लोग बुरी तरह झुलसे

पटना में गोलघर के पास लगी आग : गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत ; 5 लोग बुरी तरह झुलसे

PATNA : राजधानी पटना का सेंटर माने जाने वाले गोलघर इलाके में भीषण आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां बनी झुग्गियों में शुक्रवार की दोपहर यह आग अचानक लग गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटे हुए हैं। इस दौरान आ रही धमाकों की आवाज से इलाके में दहशत का माहौल है।


मिली जानकारी के अनुसार, गोलघर इलाके में पास की झुग्गियों में कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। पछुआ हवा के कारण आग की लपटें विकराल रूप धारण किए हुए हैं। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।


बताया जा रहा है कि, इस आगलगी में बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज आ रही है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। आग लगने के बाद वहां सड़क पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। वहीं, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में जुटे हैं। इस घटना में 30 से ज्यादा लोगों के घर जलने की बात कही जा रही है। लोग अपने सामान को लेकर सड़क किनारे बैठे हैं। आग इतनी भयावह थी कि 2 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। 25 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी है। मौके पर 10 से ज्यादा एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है। इस हादसे में फिलहाल पांच लोगों के झुलसने की खबर आ रही है।