पटना में लॉकडाउन के कारण 5 करोड़ का फल सड़ने के कगार पर, फिर भी दोगुने रेट पर बेच रहे दुकानदार

पटना में लॉकडाउन के कारण 5 करोड़ का फल सड़ने के कगार पर, फिर भी दोगुने रेट पर बेच रहे दुकानदार

PATNA: लॉकडाउन के कारण पटना बाजार समिति में करीब 5 करोड़ रुपए का फल सड़ने के कगार पर है. फिर भी जिस दुकानों पर फल बिक रहा है वह अधिक हैं. दुकानदार रेट कम करने को लेकर तैयार नहीं है. खुदरा दुकानदार तो दोगुने रेट पर फल बेच रहे हैं.

गाड़ी नहीं चलने से हुई परेशानी

लॉकडाउन के कारण पटना बाजार समिति में जो फल आया है वह किसी दूरे जगह पर भेजने में परेशान हो रही है. पटना के आसपास के छोटे जगह के दुकानदार भी फल नहीं उठा पा रह हैं. जिसके कारण फल सुखने और सड़ने लगे हैं. कई कारोबारियों को जो पूंजी निकाला भी मुश्किल हो रहा है. 

गाड़ी के पास के लिए लगाई गुहार

परेशान फल कारोबारियों ने प्रशासन से फल लाने वाले गाड़ियों को पास जारी करने की मांग की है. जिससे बाकी शहरों में फलों की सप्लाई हो सके. कारोबारियों  प्रशासन से कहा कि किसी भी तरह से बिहार के इस सबसे बड़े फल मंडी को बर्बाद होने से बचाया जाए. करोड़ों का फल सड़ने से कारोबारियों में नाराजगी भी है. कारोबारियों का कहना है कि 5 करोड़ से भी अधिक लागत का केला, सेब, संतरा, अंगूर, अनार आदि फल बाजार समिति में पड़ा हुआ है. अगर कुछ दिनों में यहां से नहीं निकला तो सड़ जाएगा.