PK ने नीतीश को बताया बिहार का चेहरा, कहा- गठबंधन में हमेशा बड़ी पार्टी रही है JDU

PK ने नीतीश को बताया बिहार का चेहरा, कहा- गठबंधन में हमेशा बड़ी पार्टी रही है JDU

PATNA : CAA-NRC से लेकर बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे तक पर अपने बयानों से चर्चा में आए जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से बीजेपी को उसकी हैसियत बताई है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार का चेहरा नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे। PK ने कहा है कि इस सच्चाई को कोई इनकार नहीं कर सकता। 


प्रशांत किशोर ने बीजेपी को साल 2004 और 2009 के चुनावों याद दिलाते हुए कहा है कि 2004 से ही जेडीयू गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि जेडीयू ने हमेशा गठबंधन में बड़ी पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ा है और विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा। 


प्रशांत किशोर ने कहा है कि जेडीयू ना केवल ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ता आया है बल्कि उसने बीजेपी से ज्यादा सीटों पर हमेशा जीत हासिल की है। प्रशांत किशोर के इस बयान से एक बार फिर से बिहार की राजनीति गरमाने की संभावना है।