PM मोदी पर आरजेडी ने कसा तंज, कहा- वो दिन दूर नहीं जब बोलेंगे कि मैं हूं तो सूरज पूरब में उग रहा है, मैं नहीं होता तो पश्चिम में उगता

PM मोदी पर आरजेडी ने कसा तंज, कहा- वो दिन दूर नहीं जब बोलेंगे कि मैं हूं तो सूरज पूरब में उग रहा है, मैं नहीं होता तो पश्चिम में उगता

PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना स्थित अपने आवास पर अहम बैठक बुलाई। जिसमें आरजेडी के जिलों से लेकर प्रांतीय और राष्ट्रीय प्रवक्ता शामिल हुए। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद मनोज झा भी इस बैठक में शामिल हुए। मनोज झा ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला। कहा कि बिहार में हमारी सरकार बड़ी लकीर खींच रही है। बड़ी लकीर से परेशान लोग उन लकीरों के इर्द गिर्द कुछ अनाप शनाप चीजे बोल रहे हैं। उस दुष्प्रचार को काउंटर करने को लेकर चर्चा आज राजद के प्रवक्ताओं की बैठक में हुई।


भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए मनोज झा ने कहा कि जिसकों इस देश को महफूज रखने नहीं आता है। मणीपुर जल रहा है लेकिन प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला। वो तो कहिए ऊपर वाले की कृपा थी कि टनल से मजदूर के निकलते वक्त वहां वो झंडा लेकर नहीं पहुंच गये। इवेन्टबाजी करने वालों के सवाल से हम दूर रहते हैं। पीएम मोदी पर तंज कसते हुए मनोज झा ने कहा कि वो दिन भी आने वाला है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोलेंगे कि मैं हूं तो सूरज पूर्व में उग रहा है। मैं नहीं होता तो पश्चिम में सूरज उगता। 


आज तेलंगाना में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 3 दिसंबर को तेलंगाना सहित पांच राज्यों के चुनावी नतीजे आएंगे। आने वाले चुनाव के परिणाम पर मनोज झा ने कहा कि जनता ने तय कर दिया होगा। जनमत के पूर्व जब तक पेटी ना खुले ईवीएम ना खुले तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। मनोज झा ने कहा कि मैं अमित शाह तो नहीं कि पहले से ही सारी ईवीएम की जानकारी लेकर बैठा हूं। 


बिहार में जंगलराज की बात बीजेपी कहती है इस पर मनोज झा ने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में जितना क्राइम हो रहा है उतना बिहार में नहीं हो रहा है। लेकिन बीजेपी आए दिन जंगलराज की बात कहती रहती है। यूपी-मणीपुर में क्या हो रहा है इसकी खबर शायद बीजेपी वालों को नहीं है। हम चाहते हैं कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी मणीपुर पर भी बोले। 


मनोज झा ने कहा कि बिहार ऐसा राज्य है जहां क्राइम होने के बाद त्वरित कार्रवाई होती है। विपक्ष में रहने के कारण हमेशा प्रतिरोध की भावना में बीजेपी वाले रखते हैं। जो उचित नहीं है। तेजस्वी यादव को फंसाने की कोशिश हो रही है मीडिया के इस सवाल पर मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी जी बीजेपी के गले के फांस बन गये हैं वो चाहते हैं कि किसी तरह साधे..साधे नहीं सधेगा हाथ लगा दोंगे ना तो पीढिया याद रखेगी।