कई लूटकांड में शामिल अपराधी अब उगलेंगे राज, 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही कड़ाई से पूछताछ

कई लूटकांड में शामिल अपराधी अब उगलेंगे राज, 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही कड़ाई से पूछताछ

PATNA: शहर में बढ़ते लूटपाट की घटनाओं के आरोपी 5 अपराधियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए चौबीस घंटों की रिमांड पर लिया है. पुलिस इन कुख्यात अपराधियों से कड़ाई से पूछताछ कर शहर में लूट की घटनाओं में शामिल दूसरे अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस रिमांड पर अपराधी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार पांच अपराधियों को रिमांड पर लिया है. इसका मकसद शहर में लूटपाट की घटनाओं में शामिल दूसरे अपारधियों का पता लगाना है. पुलिस के लिए चुनौती राजधानी पटना में बढ़ती लूटपाट की घटना ने पुलिस महकमे को हिला कर रख दिया है. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग इलाकों से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक हथियार से लैस ये अपराधी लूटकांड को अंजाम देते थे. अलग-अलग जिलों की पुलिस ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पटना से राजन की रिपोर्ट