रघुवंश प्रसाद के घरवालों का होगा कोरोना टेस्ट, एम्स ले जाने वाले लोगों को किया जाएगा आइसोलेट

रघुवंश प्रसाद के घरवालों का होगा कोरोना टेस्ट, एम्स ले जाने वाले लोगों को किया जाएगा आइसोलेट

PATNA: आरजेडी के सीनियर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के कोरोना पॉजिटव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़ंकप मच गया है. अब जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की टीम रघुवंश प्रसाद के परिजनों का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजने वाली है. इसको लेकर परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. 

एम्स ले जाने वालों को किया जाएगा आइसोलेट

बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद को बीमार होने पर उनको पटना एम्स ले जाने वाले चार लोगों को आइसोलेट किया जाएगा और कोरोना टेस्ट किया जाएगा. उनके साथ में चार लोग पटना एम्स गए थे. 

कल रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनका इलाज पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. रघुवंश प्रसाद सिंह को अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद मंगलवार को ही पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. देर रात डॉक्टरों ने उनके स्वाब को कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था. सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में  लाया गया था.