झारखंड चुनाव: सीएम रघुवर दास ने वोटरों को पैसा लेने की दी सलाह, चुनावी सभा के दौरान कही ये बात

झारखंड चुनाव: सीएम रघुवर दास ने वोटरों को पैसा लेने की दी सलाह, चुनावी सभा के दौरान कही ये बात

BERMO: झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बेरमो में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के नामांकन बाद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान रघुवर ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि जो विपक्षी दलों के नेता चुन के जाते हैं वह साढ़े चार साल बाद आते हैं और चुनाव के दौरान पैसा बांटते हैं. ऐसे नेताओं का पैसा ले लेना. लेकिन वोट नहीं देना.

पैसा जरूर लेना

रघुवर ने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटा है. नेताओं के पास पैसा बहुत है. पैसा जरूर लेना. लेकिन वोट न देकर उसके मुंह पर तमाचा जरूर मारना है. हम नौजवान जरूर है लेकिन हमारी बेरोजगारी को कोई खरीद नहीं सकता है. हमारी जिम्मेवारी हर बेरोजगारों को रोजगार देना है. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी ने एक निर्दलीय को मुख्यमंत्री बनाकर जिस तरह से इस राज्य के संसाधनों को लूटा वह किसी से छिपा हुआ नहीं है. नए झारखण्ड के लिए ये चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है.

नेताओं का पैसा मत खाना खून हो जाएगा गंदा

रघुवर ने कहा कि देश को लूटने वाले इन नेताओं का पैसा चुनाव के दौरान दे तो ले नेता. लेकिन खाना मत. क्योंकि यह पैसा गरीब का होता है. इस पैसे को खाने से शरीर का खून खराब हो जाएगा.  इस पैसे को मंदिर और मस्जिद में दान कर देना. क्योंकि यह पैसा गरीबों के आह की है. रघुवर ने कहा कि 25 साल तक विधायक रहने वाले यहां के विपक्ष के विधायक ने कुछ नहीं किया. उसकी नजर सिर्फ कोयला के ट्रांसपोर्टिंग और ठेकेदारी में रहा. ठेकेदारी करने वाले गरीबों के बारे में कैसे सोच सकता है. ऐसे लोगों को सबक सिखाने का वक्त आ गया है. झारखंड में कमल खिलाए, क्योंकि कमल से ही घर में लक्ष्मी आती है.