महागठबंधन पर रामकृपाल यादव का अटैक, कहा-सत्ता के भोग के लिए बना है महागठबंधन, चुनाव में जनता सीखाएगी सबक

PATNA: महागठबंधन में दरार के बाद NDA पूरी तरह से हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता और सांसद रामकृपाल यादव ने महागठबंधन पर करारा हमला बोला है. रामकृपाल यादव ने कहा है कि सत्ता के भोग के लिए महागठबंधन बना है, जो जल्द ही टूट जाएगा.


रामकृपाल ने निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के नेताओं की नीति सत्ता पकड़ो और माल कमाओ की है. उन्होंने कहा कि विधानसभा आते-आते महागठबंधन चकनाचूर हो जाएगा.


रामकृपाल यादव ने कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन में बैठे नेताओं की पहचान अच्छे से कर चुकी है. लोकसभा चुनाव के समय भी यह लोग बड़ी-बड़ी बातें करते थे लेकिन जनता ने इन्हें सच्चाई दिखा कर छोड़ दिया अब आने वाले विधानसभा चुनाव में इनका हाल और भी बुरा होने वाला है.