RCP का पत्ता कटने के बाद JDU में मंथन करने पहुंचे नीतीश, राज्यसभा उम्मीदवार की होनी है घोषणा

RCP का पत्ता कटने के बाद JDU में मंथन करने पहुंचे नीतीश, राज्यसभा उम्मीदवार की होनी है घोषणा

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज एक बार फिर से जेडीयू कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होने पहुंचे. बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अलावा मंत्री अशोक चौधरी, संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाह मौजूद हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा की कोरोन की वजह से बीच में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यालय में बैठक बंद कर दिए थे. लेकीन अब जब स्थिति सामान्य हैं तो पार्टी के लोगों के साथ बैठक कर रहें हैं. 


लेकिन गौर करने वाली बात यह हैं कि एक महीने के अंदर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दूसरी बार पार्टी कार्यालय में बैठक कर रहें हैं हालांकि बैठक के कई मायने निकाले जा सकते हैं. राज्यसभा के चुनाव होने वाले हैं. उसके लिए जदयू ने अभी तक अपने दुसरे सीट के लिए उम्मीदवार के  नाम का ऐलान नहीं किया हैं. अभी तक आरसीपी सिंह के नाम पर सहमति पार्टी के तरफ़ से नहीं बनी हैं और इस बैठक में भी आरसीपी मौजूद नहीं हैं. कहीं ना कहीं यह बताता हैं कि आरसीपी सिंह और पार्टी के बीच सब कुछ ठीक नहीं लग रहा हैं. 


क्योंकि 2 दिन पहले भी एक अन्य मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के नेताओं के साथ और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी और उस बैठक में जेडीयू के सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के सर्वमान्य नेता के तौर पर अधिकृत कर दिया था कि आने वाले वक्त में किसी भी स्थिति को लेकर या राज्यसभा के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो फैसला लेंगे वह पार्टी के नेताओं को मंजूर होगा. उस बैठक में भी आरसीपी सिंह मौजूद नहीं थे और आज भी उनकी मौजूदगी नदारद है ऐसे में यह कयास लगाए जा सकते हैं कि आने वाले वक्त में आरसीपी सिंह को लेकर पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है।