बिहार : रिश्वतखोर CI पर भड़के JDU विधायक, बोले.. लास्ट वॉर्निंग है, सरकार पाई-पाई वसूल लेगी और जेल भी भेज देगी

बिहार : रिश्वतखोर CI पर भड़के JDU विधायक, बोले.. लास्ट वॉर्निंग है, सरकार पाई-पाई वसूल लेगी और जेल भी भेज देगी

BEGUSARAI : बेगूसराय के मटिहानी से जदयू विधायक राजकुमार सिंह सर्किल इंस्पेक्टर पर भड़क गए. गुस्से में उन्होंने CI को चेतावनी दे दी और कहा कि यह आपके लिए लॉस्ट वॉर्निंग है. अपनी कार्यशैली में सुधार लाइए. सरकार पाई-पाई का हिसाब लेगी. जेल भी भेज देगी. दरअसल, ब्लॉक के CI भागीरथ प्रसाद से वहां के ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों के अनुसार, वह हर काम के लिए रिश्वत मांगते हैं. फिर क्या, ग्रामीणों ने इसकी शिकायत राजकुमार सिंह से कर दी जिसके बाद विधायक CI पर भड़क गए. 


दरअसल, विधायक राजकुमार सिंह मटिहानी विधानसभा के शाम्हो प्रखंड में दौरे पर थे. तभी एक युवक ने उनसे CI की शिकायत कर दी. युवक ने कहा कि आवासीय बनवाने के लिए CI साहब 100 रुपया लेते हैं. इसके बाद विधायक ने सीआई से पूछा कि क्या इसमें सच्चाई है. लेकिन, सीआई भागीरथ प्रसाद ने आरोपों को गलत बता दिया. इसके बाद वहां मौजूद अन्य ग्रामीण भी सीआई पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने लगे. एक बुजुर्ग ने भी अपने काम को लेकर शिकायत की. 


इतना सुनते ही विधायक राजकुमार सिंह भड़क गए और उन्होंने चेतावनी दे डाली कि अगर आगे से आपकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो आप कहां रहेंगे. यह आप समझ सकते हैं. अंतिम में उन्होंने सीआई को यह भी कहा कि आज आपको लास्ट वॉर्निंग दी जा रही है. अगर आप सुधार नहीं करते हैं तो फिर सरकार आपसे पाई पाई वसूल कर लेगी. साथ ही आपको रिश्वत लेने के आरोप में जेल में डाल देगी.