आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव, कार्यकर्ताओं के साथ हो रही चुनाव पर चर्चा

आरजेडी कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप यादव, कार्यकर्ताओं के साथ हो रही चुनाव पर चर्चा

PATNA: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज एक बार फिर अचानक आरजेडी कार्यालय पहुंचे हैं। तेजप्रताप पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक  कर रहे हैं। तीन दिन पहले भी वे अचानक पार्टी दफ्तर पहुंचे थे और टिकट के दावेदारों से उनका बायोडाटा लिया था। दरअसल तेजप्रताप यादव को लेकर यह खबर लगातार आ रही है कि चुनाव से पहले एक बार फिर उन्होंने अपना तेवर बदल लिया है। 

तेजप्रताप ने लालू से 6 विधानसभा सीटों की मांग की है और अंदरखाने से जो खबर है उसके मुताबिक वे इस डिमांड को लेकर अड़ गये हैं। तेजप्रताप की डिमांड लालू-तेजस्वी के लिए चुनाव से पहले बड़ी टेंशन बन गयी है। तेजप्रताप यादव आरजेडी में अपने वर्चस्व को साबित करना चाहते हैं और तेजप्रताप अगर बार-बार आरजेडी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे हैं या टिकट के दावेदारों का बायोडाटा ले रहे हैं तो इसको इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।