RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स लाये गए

RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स लाये गए

PATNA : दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक से बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली एम्स ले जाया गया है. लालू यादव के सीने में दर्द की शिकायत है.


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को कई तरह की बीमारियां हैं. उनका इलाज दिल्ली एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा है.  झारखंड हाई कोर्ट ने पिछले दिनों चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव को जमानत पर रिहा किया था.  जमानत पर रिहा होने के बावजूद लालू दिल्ली से पटना नहीं आए.  तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनकी सेहत रही है. 


अब जो ताजा खबर सामने आ रही है. उसके मुताबिक कुछ परेशानियों के कारण उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया है. हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा खराब है या फिर वह रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे हैं. 


लालू प्रसाद यादव फिलहाल दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं. उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली में है. तेजस्वी यादव भी इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद है. तेज प्रताप यादव भी दिल्ली गए थे. बीती रात तेज प्रताप यादव लालू यादव से मुलाकात करने पहुंचे थे. तेज प्रताप और तेजस्वी के बीच जो टकराव की स्थिति है. उसमें सुलह की कोशिशें भी हुई. लेकिन बात नहीं बन पाई.


सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप के रवैया से लालू यादव बेहद आहत हैं. लालू चाहते हैं कि परिवार और पार्टी में सब कुछ ठीक तरीके से चलें. तेज प्रताप यादव फिलहाल इस जिद पर अड़े हुए हैं कि जगदानंद सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से हटाया जाए. तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मौजूदा टकराव लालू को परेशान कर रहा है.