बिहार : राजद विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

बिहार : राजद विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

SIWAN :  बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, मंत्री, आईएएस अधिकारियों के बाद अब विधायकों पर भी कोरोना का साया पड़ना शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में इस वक़्त की बड़ी खबर सीवान जिले से सामने आ रही है जहां बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक बच्चा पाण्डेय की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 


कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजद विधायक ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. विधायक बच्चा पाण्डेय ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिये लोगों से शेयर की है. विधायक ने लिखा है - शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं.