सदन मे मंत्री से भीड़ गए BJP विधायक, बालू के सवाल पर गोली चलने तक की हो गई बात

सदन मे मंत्री से भीड़ गए BJP विधायक, बालू के सवाल पर गोली चलने तक की हो गई बात

PATNA :  बिहार विधानसभा के बजट सत्र का 19वां दिन है। सदन के अंदर इस समय तारंकित सवालों पर जवाब चल रहा है। इसी दौरान सदन में आज सदन में भाजपा विधायक महानन्द सिंह  के तरफ से सोन नदी में हो रहे अवैध बालू खनन का मामला सदन  में उठाया गया और इस दौरान उन्होंने सदन के अंदर यह तक कह डाला कि, वहां तो इसी खनन के कारण गोली तक चला दिया जा रहा है। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। 


भाजपा विधायक महानन्द सिंह ने कहा कि, सोन नदी में लगातार बालू खनन के कारण सभी लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इस इलाके में रह रहे लोगों को आए दिन सड़क और फसल की समस्या से सामना करना पड़ता है।  इस अवैध खनन से नदी का जलस्तर नीचे चला गया हैं और इसके कारण इन इलाकों के लोगों में पेयजल की संकट हो गई हैं। 


जिसके बाद सरकार के तरफ से खनन मंत्री ने कहा कि, अगर एसी बात है तो विधायक जी जब चाहेंगे तब फिर से इस मामले की जांच करवा दी जाएगी।  इससे पहले हमने जांच करवाया तो इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया था। फिर भी वो कह रहे हैं तो हमलोग उनकी सहूलियत से जब बोलेंगे तब जांच करवा देंगे।


इसके बाद इसी सवाल को लेकर बीजेपी दो और विधायक खड़े हो गए। भाजपा विधायक मंटू सिंह और राघवेंद्र सिंह ने कहा कि, सोन नदी में अवैध बालू खनन के कारण हररोज भीषण जाम लग रहा। लोगों की हत्या कर दी जा रही है। वहां गोली चल रही है।  इस दौरान गोली की बात सुन मंत्री खड़े हो गए और कहने लगे की कहां गोली चली है हम भी वहां गए थे इस तरह की तो कोई भी बात नहीं थी। लगता है विधायक जी वहां नहीं थे , जिसके बाद दोनों तरफ से हल्का सवाल- जवाबी नोंकझोंक शुरू हो गया तो स्पीकर ने इस मामले को शांत करवाया।