समस्तीपुर में खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी, कांग्रेस ने पूछा सवाल- NDA नेताओं की तलाशी क्यों नहीं ली गयी?

समस्तीपुर में खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी, कांग्रेस ने पूछा सवाल- NDA नेताओं की तलाशी क्यों नहीं ली गयी?

SAMASTIPUR: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को समस्तीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे। इस दौरान जिस हेलिकॉप्टर से वो जितवारपुर हाउसिंग बोर्ड के मैदान में उतरे थे उस हेलिकॉप्टर की पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली। 


अंचलाधिकारी और मुफ्फसिल थाने के महिला थानेदार के नेतृत्व में ऐसा किया गया लेकिन तलाशी के दौरान कुछ भी हासिल नहीं हुआ। खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी के इस रवैय्ये पर कांग्रेस ने आपत्ति जतायी है। पूछा है कि एनडीए प्रत्याशियों के हेलिकॉप्टर की जांच क्यों नहीं की गयी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम ने इसे प्रशासन का पक्षपात पूर्ण रवैय्या करार देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के किसी भी नेता के हेलिकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गयी। 


सिर्फ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के हेलिकॉप्टर की तलाशी ली गयी। ऐसा नहीं होना चाहिए।  इस संबंध में मुफ्फसिल थानेदार पिंकी प्रसाद ने बताया कि ऐसी बात नहीं है सभी हेलिकॉप्टर की जांच की गयी। चुनाव आयोग के निर्देश पर ऐसा किया गया है।