समय से वेतन दे रहें तो टाइम से स्कूल भी आइए, बोले के के पाठक ... ट्रेनिंग में मत बर्बाद करें टाइम, गांव में ही होगी पोस्टिंग

समय से वेतन दे रहें तो टाइम से स्कूल भी आइए, बोले के के पाठक ...  ट्रेनिंग में मत बर्बाद करें टाइम, गांव में ही होगी पोस्टिंग

SITAMADHI : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गुरुवार की रात सीतामढ़ी पहुंचे। जहां उनके द्वारा जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डायट भवन पहुंचकर निरीक्षण किया। डुमरा डायट में पहुंचे अपर मुख्य सचिव के के पाठक का स्वागत किया गया। उनका स्वागत डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना समेत छात्र-छात्राओं ने किया। जहां पाठक ने सभी नए बहाल टीचरों को जरूरी निर्देश दिए हैं। 


दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक पहुंचे इस दौरान उन्होंने बीपीएससी परीक्षा पास कर ट्रेनिंग ले रही शिक्षिकाओं से मुलाकात की ओर उन्हें संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- यदि आप गांव के स्कूल में नही रह सकते तो ट्रेनिंग में समय बर्बाद करने की जरूरत नही है। अभी बाहर चले जाए। गांव मे ही पोस्टिंग होगी याद रखिये। ट्रै


वहीं, के के पाठक ने कहा कि गांव के बच्चे गरीब परिवेश से आते हैं तो वे बड़े बड़े स्कूल में नहीं पढ़ सकते  हैं। हमें  वैसे बच्चों को बेहतर शिक्षा देना है। इसके साथ ही सभी नव नियुक्त शिक्षकों को के के पाठक ने निर्देश दिया कि विद्यालय समय पर जायें और बेहतर ढंग से पढ़ाए।सभी शिक्षकों को पोस्टिंग वाले विद्यालय से करीब दस से बारह किलोमीटर के दायरे में ही रहना होगा। 


उधर, नव चयनित शिक्षकों में ज्यादा महिला शिक्षक चयनित होने पर भी के के पाठक ने खुशी व्यक्त किया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता है महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें तरक्की कराना है। के के पाठक ने शिक्षकों से पूछा कि सीतामढ़ी के अलावा किस किस जिले के हैं,शिक्षकों ने बताया,यूपी,वेस्ट बंगाल औरंगाबाद। के के पाठक ने कहा विद्यालय पदस्थापन करने के बाद अगले महीने से सैलरी शुरू हो जाएगी। हर साल एक हप्ते का रिफ्रेशर कराते रहेंगे।