संजय जायसवाल के बयान पर भड़के श्रवण कुमार, कहा-जरा उनसे पूछिए कि उनके घर में कितने बच्चे हैं?

संजय जायसवाल के बयान पर भड़के श्रवण कुमार, कहा-जरा उनसे पूछिए कि उनके घर में कितने बच्चे हैं?

NALANDA: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के मंत्री ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण ने कहा कि अब जरा उनसे पूछिए कि उनके घर में कितने बच्चे हैं? ऐसा कौन सा राज्य है जहां बच्चे पैदा नहीं हो रहे है? उन्होंने कहा कि उसके लिए कानून है लेकिन सिर्फ कानून के सहारे जनसंख्या को नियंत्रित नहीं किया जा सकता। इसके लिए बच्चियों को उच्च शिक्षा देने होंगे। बच्चियां शिक्षित होगी तो प्रजनन दर घटेगा। 


बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज अपने गृह क्षेत्र नालंदा स्थित बिहार शरीफ मुख्यालय के जदयू पार्टी कार्यालय अस्पताल चौक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में ज़िले के दर्जनों अल्पसंख्यक कार्यकर्ता शामिल हुए। जिसका मुख्य उद्धेश्य आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को प्रखंड से लेकर बूथ स्तर तक मजबूत बनाना है। बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें जागरूक करना है। हालांकि 16 अगस्त से सदस्यता अभियान भी चलाया जा रहा है। सभी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने घरों में बैनर और पार्टी का झंडा लगाएंगे।


गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे पर तंज कसते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि वे जहां चाहे वहां आ जा सकते हैं, लेकिन देश या फिर बिहार के किसी भी हिस्से में जाएंगे वहां के आपसी सौहार्द को बिगाड़ेंगे जिसे बिहार या देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यहां लोकतंत्र का राज्य है। जिसका मालिक यहां की जनता होती है अगर उनके खिलाफ सरकार कोई फ़ैसला लेती है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा और जनता सबक भी सिखाएगी। संजय जायसवाल के जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर भड़के मंत्री श्रवण कुमार पूछा कि जो ऐसा बयान दे रहे हैं उनके घर में कितने बच्चे हैं जरा पूछिए।