मोदी सरकार के तोहफे से शेयर बाजार गुलजार, 2200 अंक चढ़कर सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड

मोदी सरकार के तोहफे से शेयर बाजार गुलजार, 2200 अंक चढ़कर सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड

DESK : वित्त मंत्री सीमारमण की तरफ से कॉरपोरेट टैक्स घटाने और कैपिटल गेन पर सरचार्ज नहीं लेने की घोषणा करते ही शेयर बजार गुलजार हो गया. 2200 अंक चढ़कर सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाया है तो वहीं निफ्टी भी मजबूत हुआ.

दोपहर 2.30 बजे तक सेंसेक्‍स की बढ़त 2200 अंक तक पहुंच गई और 38 हजार 250 के स्‍तर को पार कर गया. वो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 600 अंक से मजबूत होकर 11 हजार 300 के पार कर गया. 

बता दें कि GST बैठक में शामिल होने से पहले वित्त मंत्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कॉरपोरेट टैक्‍स घटाने का ऐलान किया था.