बिहार ही नहीं विदेश में भी मजदूरों के लिए बजी थाली, सिंगापुर में लालू की बेटी ने बजाई थाली

बिहार ही नहीं विदेश में भी मजदूरों के लिए बजी थाली, सिंगापुर में लालू की बेटी ने बजाई थाली

PATNA:  आरजेडी ने आज गरीबों अधिकार दिवस को लेकर थाली बजाने का एलान किया था. यह थाली बिहार में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बजी. सिंगापुर में रह रही लालू प्रसाद की बेटी रोहिनी आचार्य ने वहां पर थाली बजाकर श्रमवीर भाईयों को याद किया. हाथ में चमच लेकर थाली बजाई. 


रोहिनी ने नीतीश पर साधा निशाना

रोहिनी ने थाली बजाने के साथ-साथ बिहार सरकार पर निशाना भी साधा. वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि थाली बजाकर आज श्रमवीर भाईयों के समर्थन में सोई हुई बिहार सरकार को जगाइए. 



पटना में मां और भाईयों ने बजायी थाली

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को कोई परेशानी का प्रतिकार करते हुए आरजेडी ने गरीब अधिकार दिवस का आयोजन किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों के साथ ताली बजाकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है. 



पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी के नेता इकट्ठा हुए और उन्होंने थाली बजाई. इस दौरान रोहिनी की मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप यादव और तेजस्वी ने विधायकों के साथ थाली बजायी.