कोरोना निगेटिव होते ही एक्शन में आए सीएम नीतीश, गंगा के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

कोरोना निगेटिव होते ही एक्शन में आए सीएम नीतीश, गंगा के बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा

PATNA : पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुके हैं। मुख्यमंत्री की कोरोना जांच रिपोर्ट अब निगेटिव आ चुकी है। अपनी रिपोर्ट निगेटिव आने के साथ ही सीएम नीतीश आज एक्शन में नजर आए हैं। मुख्यमंत्री आज लंबे अरसे बाद अपने सरकारी आवास से बाहर निकले और अटल पथ होते हुए जेपी सेतु तक गए। यहां से वे गंगा मरीन ड्राइव यानी गंगा पथ से उन्होंने जलस्तर का जायजा लिया। इसके बाद सीएम नीतीश ने पीएमसीएच के पास से गंडक नदी के बढ़ते जलस्तर का भी मुआयना किया। मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे। 


इस निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश ने गंगा नदी और उसके आसपास के दियारा वाले इलाकों की स्थिति को देखा और इसके बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि गंडक नदी में पानी का दबाव बढ़ने से गंगा नदी के जल स्तर में भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा के किनारे वाले जिलों में बढ़ते जलस्तर का ध्यान रखते हुए सतर्कता बरती जाए। बाढ़ को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी रखी जाए। 


इसके आलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरूग्राम में निर्माण कार्य के दौरान निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत की 17वीं मंजिल से नीचे गिरने की घटना में बिहार के रहनेवाले 4 लोगों की हुई मौत पर भी काफी दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में मृत लोगों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने बिहार के रहनेवाले इस दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया है।